Forever Company Profile
Forever living product की शुरुआत कब हुई
Forever living product यह एक global business है जो पूरी दुनिया में फैला हुआ है। company health and wealth इन दोनों के ऊपर काम करती है। Forever living product की शुरुआत 13 मई 1978 को Phoenix Arizona(USA) में Rex Maughan द्वारा किया गया था। इस कंपनी की पहली मीटिंग 13 मई 1978 में हुई थी। इस company को The Aloe vera company के नाम से भी जाना जाता है वर्तमान में इसके President Gregg Maughan है।

Worldwide Expand Company
Forever living products आज यह company अपने product के दम पूरी दुनिया के 168 से अधिक देशों में अपना काम कर रहीं है। इस company ने आपने पहले साल में 5 करोड़ की turnover से शुरुवात की थी जो आज के समय में 28 हजार करोड़ से अधीक की turnover के साथ पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
भारत में forever living product की सुरूवात
भारत में forever living product की शुरूवात सन् 2000 में मुंबई से हुई थी। आज भारत के 19 से अधीक राज्यो में forever living product की branch office है।Harish Singla यहाँ के Country sales Manager है Forever Company Profile in Hindi
Forever living product पूरी दुनिया में अपने Aloe vera और Bee hive product के लिया जाना जाता है एलोवेरा के पत्ते और मधुम्न्खी के छते में Forever living product विश्व में सबसे बड़ी कंपनी है इस company ने 85% Aloe vera market और 75% Bee hive market को cover करती है।
Vertically integrated company
forever living product यह company पूरी तरह vertically integrated company है vertically integrated उस कंपनी को कहते है जो product के बने से लेकर product को ग्राहकों तक पहुचने का पुरा काम खुद करता है। इसमें किसी भी third party company का कोई हिसा नही है।
Personal land
Forever living product के खुद के ख़रीदे हुये Resort , land, और पूरी दुनिया में खुद के ख़रीदे हुये ऑफिस है
Cash Rich & Debit free Company
forever living product यह कंपनी पूरी तरह cash rich है कंपनी के ऊपर एक रूपये का भी उधारी नहीं है

Forever Company Profile in Hindi
इन्हें भी पढ़े :-
रूस – यूक्रेन युद्ध का कारण-USSR / NATO क्या है?
Computer के पार्ट्स – कंप्यूटर इन हिंदी
Leave a Reply