2070 की दुनिया
कल किसने देखा है ये बात तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन वर्तमान में हो रहे बदलावों को देखकर हंम आने वाले भविष्य के बारे में कल्पना कर सकते है की आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की 2070 में हमारी दुनिया कैसी होगी और क्या बदलाव देखने को मिलेगा।

आज के समय में विज्ञान ने इतनी तरक्की करली है की मनुष्य के लिए हर काम आसान हो गया है, भविष्य में हमरे पास इससे भी अधिक Advance Technology होगी। आने वाले 30 से 40 साल में दुनिया के 100 % जनसंख्या Digital हो चुकी होगी, हर तरफ बड़े बड़े इमारते होगी, गाड़िया सड़को के बजाय हवाओ में उड़ती हुई दिखाई देगी।
Smart Card
आने वाले समय में हमें मोबाइल के स्थान पर Smart Card देखने को मिलेगा जिससे हम अपने सभी कामो को एक ही कार्ड से कर सकेंगे इस कार्ड से हम निम्न कार्य कर सकते है-
- Mobile
- Credit Card
- Debit Card
- Voice Calling
Smart News Paper
2070 में Paperless Environment होगा हमें कागज के न्यूज़ पेपर के स्थान पर Smart Newspaper देखने को मिलेगा यह इंटरनेट से Connect रहेगा जिसमे हर समय नए नए खबरे आते रहंगे अब आपको सुबह पेपर आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
Digital Clothes
2070 की दुनिया में सभी कपड़े इंटरनेट से जुड़े रहंगे जो अलग-अलग (SENSOR) से लेंस होगी ताकि इंसानों के द्वारा की गई हर एक ACTIVITY पर नजर रखी जा सके
Social Network Integration
इस तकनीक के मदत से हम किसी भी इंसान से बात किये बिना हमरे आंख में लगे हुये लेंस की मदत से सामने वाले की पूरी जानकारी ले सकते है
Smart Hiring System
अब आपको किसी को भी जॉब में रखने के लिए उसका बायोडाटा मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगा अब Digital AI के मद्त्त से बस उसके चहरे को स्केन कर उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है
Universal Translators
अब आपके बातचीत में भाषा की कोई दिवार नहीं रहेगा ना ही आपको किसी भाषा को सीखना पड़ेगा, आने वाले समय में ऐसे Headphone होंगे जिसे लगाकर आप किसी से भी बात कर सकते है इसमें अगर आप हिंदी में बोलंगे तो सामने वाले को इंग्लिश में सुनाई देगा और सामने वाला अगर इंग्लिश में बोलेगा तो आपको हिंदी में सुनाई देगा
आने वाले समय में TECNOLOGY इतनी ज्यादा ADVANCE हो जायगी की आप अपने दिमाग से सोचकर ही चीजो को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुच सकते है आप BRAIN SINGHAL के जरिए एक दुसरे से COMMCNICATE भी कर सकते है बिना बोले आप एक दुसरे का दिमाग पड़कर बात कर सकते हैं
Smart Dustbin
Amazon ऐसे Dustbin बना रहा है जिसमे अगर आप कुछ खाकर उसके रेपर या पेकिंग को dustbin में डालते हो तो यह dustbin उस रेप को स्केन कर amazon को Msg भेज देगा की आपका यह सामान खतम हो गया है और amazon आपके मोबाइल में उस सामान को खरीदने के लिए नोटिफिकेशन भेज देगा
Smart Cutlery
भविष्य में ऐसे बर्तन होंगे जो हमें बताएँगे की हमें कितना भोजन करना है और कैसा भोजन करना है इनसे हम कई सारी बीमारीयों से बचेंगे
Self-Driving Vehicles
अगर हम auto mobile industry की बात करे तो 2070 तक आपको सड़को पर अधिकतर् Electric गाड़िया ही चलती दिखाई देगी 2070 में हर गाड़ी Driverless होगी, जो बिना किसी ड्राईवर के चलेंगे इसे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होगी, सभी काम सेंसर की मदत से होगा वर्तमान में बहुत सी कंपनी इस पर कार्य कर रही है
Flying Vehicles

2070 में गाड़ी चलाने का तरीका पूरी तरह बदल जायेगा इस समय गाड़ी को सड़को पर नहीं आसमानो में उड़ाया जायेगा, हमें हर तरफ उड़ने वाले Car और ड्रोन टेक्सी देखने को मिलेगा, अब तक दुनिया में इसके 15 प्रकार बनये जा चुके है।
Robots Doctors
2070 तक MEDCAL SEINCE में काफी ज्यादा वृद्धि हो जायगी जंहा TECHNOLOGY की मदद से कई सारी बीमारीयों को असानी से दूर किया जा सकेगा, भविष्य में डॉक्टर के स्थान पर Robots हमरा इलाज करंगे, यह मारिज के साथ 24घंटे रहंगे, Artificial Intelligence की मद्त्त से सभी प्रकार के बिमारियों का पता लगया जा सकेगा भविष्य में इंसान के दिमाग को कंप्यूटर से कनेक्ट कर उसकी सभी जानकारियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
3D Printing
2070 में सभी चीजो को 3D प्रिंटिंग के जरिए बनया जायेगा दुनिया का पहला 3D प्रिंटिंग टावर दुबई में बनया गया था, आने वाले समय में 3D प्रिंटिंग के द्वारा घरो और गाड़ियो का निर्माण किया जायेगा,
Smart Home
2070 में सभी घर स्मार्ट होंगे घर के सभी चीजे हमरे मोबाइल से जुड़े रहंगे इसे आप घर के सभी चीजो को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकेंगे, सभी घर Micro Apartments के रूप में होंगे
Space Station Hotel
2070 तक पृथ्वी के बाहर कई स्पेस स्टेशन होटल होंगे जहा लोग गुमने जायंगे और अन्तरिक्ष से जुडी हुई जानकारिया प्राप्त करंगे इसके साथ साथ लोग दुसरे ग्रहों पर छुटिया मानने जायंगे
Smart City
आने वाले समय में भारत में धोलेरा स्मार्ट सिटी जैसे बहुत से स्मार्ट सिटी बन चुके होंगे यहाँ वो सभी सुख सुविधाए होंगे जो एक मनुष्य के अच्छे जीवन के लिए जरुरी है।
Smart Rod
आज के समय में लोग सबसे जादा परेशान सड़को के गढ़ों से होते है, 2070 तक हमें इस परशानी से छुटकारा मिल जायेगा भविष्य में सड़को को प्लास्टिक से बनया जायेगा जिससे प्लास्टिक प्रदुषण कम होगा। सड़को में बहुत सारे सेंसर लगे होंगे जिसे बहुत से दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा
Smart Brain Computer
भविष्य में सभी कंप्यूटर हमरे दिमाग से जुड़े होंगे, जिससे हम सभी चीजो को अपने दिमाग के द्वारा नियंत्रण कर सकेंगे ये कंप्यूटर आज के कंप्यूटर से हजार गुना जादा शक्तिशाली होंगे
Future Energy
भविष्य में पेट्रोल, डीजल जैसे प्रकृतिक उर्जा खतम हो जायंगें इनके स्थान पर रसायनिकी उर्जा, सौर उर्जा, विधुत उर्जा आदि का प्रोयोग किया जायेगा
Smart Agriculture
भविष्य में जमीन की कमी के कारण फसलो की खेती बड़े बड़े इमारतो में किया जायेगा, समुद्र और नदियों में तैरते हुये खेत होंगे जहा कृषि कार्य किया जायेगा
Holographic Tv
भविष्य में वर्त्तमान के सभी टीवी गायब हो जायंगे इनके स्थान पर हमें होलोग्राफिक टीवी देखने को मिलेगा, जो हमरे मोबाइल और कंप्यूटर के बटन दबाते ही सुरु हो जायेगा, इनमे सभी फिल्मो और कार्यकर्मो को 3D रूप में देख पायंगे .
Digital School
2070 में सभी स्कूल Digital होंगे यहाँ कोई भी पुस्तक कॉपी देखने को नहीं मिलेगा सभी विषयों को डिजिटल रूप में पढ़ाया जायेगा अब बच्चो के पिढो में भरी बसते नहीं होंगे इनके स्थान पर उनके हाथों में मोबाइल या टेबलेट होंगे जिनमे उनके सभो किताबे होंगे, सभी ब्लैक बोर्ड Digital Screen के रूप में होंगे जिसमे किसी भी विषय को आसानी से समझाया जा सकेगा
Cashless Payments
2070 में सभी लेनदेन online payment से होगा इस समय लोगो के पास कोई नोट या सिक्के नहीं होंगे
Robots
आने वाले समय में Robots इंसानों की तरह बर्ताव करने लगेंगे Robotic Dog के साथ साथ बाकि Animals भी बन कर तैयार हो जाएंगे जो न सिर्क उनकी तरह बरताव करेंगे बल्कि उनसे ज्यादा बेहरतर तरीका से आपकी मददत भी करेगा
रोबोट आने वाले समय में हर जगह कष्जा कर लेंगे चाहे वो टीचर के तौर पर हो या खाना बनाने वाले कुक के तौर पर हो या बाकी Service देने के लिए हो रोबोट को जंग और खेल में भी इस्तेमाल किया जायग
इन्हें भी पढ़े :-
धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट in hindi
Forever Company Profile in Hindi
Forever Product Training in Hindi
रूस – यूक्रेन युद्ध का कारण-USSR / NATO क्या है?
Computer के पार्ट्स – कंप्यूटर इन हिंदी
Leave a Reply