DHOLERA SMART CITY
Dholera Smart City Project जिसकी चर्चा आज भारत के साथ पूरे विश्व में हो रही है। यह देश का पहला ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट है यह सिंगापुर से डेढ़ गुना बढ़ा है। Dholera Smart City यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Dream project है।

इसे पहले की हंम आपको Dholera Smart City के बारे में बातये उसे पहले आपको जाना होगा की एक Smart City क्या होता है?
किसे कहते है Smart City
Smart City उसे कहते है जहां Electronic Methods से अलग अलग किस्म के Sensors से Devices से आदि माध्यमो से पुरे शहर का Data Collect कर एक जगह analyst कर सभी Systems को Manage किया जाता है जैसे-
- traffic management
- power management
- Waste Management
- water supply management
- crime scene management
- school management
इस तरह सभी चीजो को Modern तरीके से Manage किया जाता है। ऐसी जगह को Smart City कहा जाता है।
कहा है? Dholera Smart City
धोलेरा स्मार्ट सिटी गुजरात में स्थित है। जो गुजरात की राजधानी गाँधीनगर से 133 किलोमीटर और राजकोट से 172 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भारत के Smart City Project परियोजनाओं का एक हिसा है इसकी सुरूवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इस प्रोजेक्ट से भारत के विकास में बहुत तेजी आयेगी।
Dholera Smart City में कौन कौन सी सुविधा मिलेंगी।
- Smart Hospitals
- Smart Roads
- Smart Infrastructure
- Waste Management
- Water Management
- Smart Traffic Management
- Internet Connected System
- Wireless Sensors System
- 920 square kilometre City size
- Affordable housing
- 5000 megawat electricity
- Trunk Infrastructure
यह सभी सुविधाएं हमें धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में देखने को मिलेगा। Dholera Smart City यह भारत का पहला Green Field Project है।
क्या होता है Brown Field Project और Green Field Project
Brown Field Project :-
इस Project में पहले से मौजूद किसी सिटी को स्मार्ट सिटी के रूप में बदला जाता है जैसे भोपाल को बदलकर भोपाल स्मार्ट सिटी में बदलना।
Green Field Project:-
इस Project में किसी खाली स्थान को एक शहर के रूप में बदला जाता है। जिसे ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी कहते हैं।
Transportation Connectivity
किसी भी देश या शहर के विकास के लिए चार प्रकार के Logistics Connectivity का होना जरूरी है।
- Road(सड़क)
- Port(बंदरगाह)
- Airport(हवाई अड्डा)
- Train(रेल)
Dholera Smart City में ट्रांसपोर्टेशन के लिए यहाँ four types of Logistics connectivity उपलब्ध हैं। सड़क मार्ग के लिए यहाँ बड़े बड़े एक्सप्रेवे बनाए गए हैं, Dholera Smart City के नजदीकी बंदरगाह का भी निर्माण किया जाएगा। यहाँ वायु मार्ग के लिए dholera international airport बनाया जा रहा है। ट्रेन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए यहाँ मेट्रो का इस्तेमाल किया जाएगा जो अहमदाबाद से धोलेरा 45 मिनट में पहुंचा देगा।
Trunk Infrastructure
Dholera में Trunk Infrastructure का उपयोग किया जाएगा जमीन के अंदर से ही Sewage line, Gas line, Drain line जैसे सभी पाइपों को गुजरा जाएगा।
ABCD Building क्या है?
ABCD BUILDING इसका पूरा नाम Administrative & Business Centre For Dholera है। यह एक ऐसा बिल्डिंग है जिससे पूरे शहर को कंट्रोल किया जा सकता है। पूरे शहर को ICT & SCADA जैसे सेंसर और अलार्म से कनेक्ट किया गया है, यदि कही आग लग जाती है या कहीं भूकंप आ जाता है, कहीं किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाता है तो इन सब के बारे में जानकारी ABCD में पहुँच जाती है।

इस बिल्डिंग से हम निम्न गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।
- Fire Station(दमकल केंद्र)
- Hospitals(अस्पताल)
- Police(पुलिस)
- Security Surveillance(सुरक्षा निगरानी)
- Disaster(आपदा)
- Earthquake(भूकंप)
- Storm(आंधी)
- Flood(बाढ़)
- Rain(वर्षा)
Single Window System
Dholera Smart City में अब आपको किसी सरकारी या बिज़नेस संबंधित कार्यों के लिए अलग अलग कार्यालयों या आफिसों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। Dholera के ABCD BUILDING में Single Window System रखा गया है जहाँ सभी कार्यों को एक ही Window द्वारा पूरा किया जाएगा।
इस System के कारण आज देश के बड़े-बड़े Businessman और कंपनियां Dholera Smart City Project में investment कर रहे है जैसे– Anand Mahindra, Ajit Gulabchand, Gautam Adani आदि
Pollution free city
पूरी दुनिया में आज वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण, आदि बहुत तेजी से बढ़ रही है जो हमरे स्वस्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है इसे बचने के लिए Dholera Smart City Project में निम्न चीजो को अपनाया गया
- Electric Mobility
- Strong Public Transportation
- Greenry
- Afforestation
Solid Waste Management Tools and Technique
industrial waste और कूड़े कचड़े से होने वाले प्रदुषण से बचने के लिए किसी भी शहर या city में Solid Waste Management का होना बहुत जरुरी है जो Dholera में है जिसे हम कूड़े कचड़े से खाद और उर्जा बना सकते है पुरे Dholera को 15 अलग अलग zone में बाँटा जायेग जैसे Agriculture Zone, Tourism Zone, Residential Zone, Industrial Zone, Knowledge & IT Zone आदि होंगे इसे काम के जगह पर काम होगा और रहने के जगह में रहंगे shopping के जगह में shopping होगा Dholera Smart City को बनने का काम HALCROW, WIPRO, IBM, CISCO जैसी कंपनीया कर रही है।
इन्हें भी पढ़े :-
Forever Company Profile in Hindi
Forever Product Training in Hindi
रूस – यूक्रेन युद्ध का कारण-USSR / NATO क्या है?
Computer के पार्ट्स – कंप्यूटर इन हिंदी
Leave a Reply